शुक्रवार, 6 मई 2016

वेबसाइट बनाकर कैसे कमाते है प्रकरण. २

पिछली बार आप ने देखा , वेबसाइट कैसे बनायी जाती है। अब हम देखेंगे वेबसाइट बनाने मे कौनसी बातो पर ध्यान देना पडता है। अगर ।आपकी मनमें वेबसाइट बनाने का इरादा चल रुहा है, तो आपको कुछ बातों पर जोर देना पडेगा। आप फ्रि में वेबसाइट बनवाना चाहते हो तो आप ब्लॅग्गर ऒर वर्डप्रेस के जरिए. बना सकते है। फ्री में वेबसाइट बनाई तो आपके डोमेन के पीछे सबडोमेन रहेगा । जैसे की www.mydomain.blogspot.com आप ऎसी सबडोमेन की वेबसाइट नहीं बनाना चाहते है तो आपको किसी वेबसाइटसे डोमेन खरेदी करना पडेगा । लेकिन सिर्फ डोमेन से काम नहीं चलेगा। अापने अपने वेबसाइट का नाम तो चूना लेकिन आप वेबसाइट पर जो सामग्री रखना चाहते है, इस सामग्री को ठहराने के लिये आपको किसी फेवरेट वेबसाइटसे होस्टींग लेना पडेगा । तब आपको सिर्फ अपने डोमेन की वेबसाइट बनवाने में मदद होगी । लिया हुवा डोमेन ऒर होस्टींग के संलग्न कराने से आपकी वेबसाइट ऎसी बनेगी, जैसेे की मेरी वेबसाइट www.kathasahity.com है बस्स वैसी तुम्हारी वेबसाइट बनेगी । अब डोमेन नेम कैसे बनाएं जाते है, ऒर वे कहा पर मिलते है डोमेन होस्टिंग को कैसे जोडा जाता यह बात का विमर्श हम आगे की ब्लॅग में करेंगे ।मेरी इस वेबसाइट को अाप विजीट करते रहें । नमस्कार. उत्तम मोहितकार

0 टिप्पणियाँ: