वेबसाइट बनाकर कैसे कमाऍ प्रकरण १
पैसे उन्नत कंप्यूटर मॉडलिंग के युग का एक अभिन्न हिस्सा है , यह संगणक युग होकर भी आम जनता के लिए पर्याप्त पैसा मिलना बहुत मुश्किल है। लेकीन आपके पास यदी हुनर हो तो यह मुश्किल नहीं है। अब हररोज20 लाख से अधिक वेबपेज दुनिया में बन रहें है। गुगल कंपनी , जो जगत में "इंटरनेट राजा" कहला जाता इस कंपनी ने आप को एक ऐसा द्वार खुला है,की जिसके माध्यम से आप हर रोज कमा सकतें है। इस वजह से हमारे हमेशा की जिंदगी में वह आय काम आती है। वेब - विश्व मे आपकी एक वेबसाइट होनी चाहिए, ऐसा आपको लगता होगा। विश्व में हर दिन लाखो वेबसाइट बन रही है, इसमें आपकी अपनी वेबसाइट को जोड़ा गया है ये कोई और अगर गलत बात नहीं होगी । आप लिख सकते हैं या यहां तक आपके पास पहले से ही लिखित दस्तावेज हो तो यह एक अच्छा योग है। अाप कथाएं, उपन्यास या blog लिख रहें, अथवा आपके blog जनता को मार्गदर्शन कर रहें है, लेकिन इस blog से पर कई अखबार। और publication मात्र धनवान हो रहें है। जिसने प्रयास किया वह अलग रहा, लेकिन वह अागे बढ रहें है। मेरे बारेमें में भी ऐसा ही हूआ। blog विस्तार हो सकता है, इसलिए आपको कहने की जरूरत नहीं। अब मुख्य बात देखे......... अाप में अगर हुनर हो तो , तर. दूसरों के पीछे दौड़ने के बजाय खुद की वेबसाइट बनाने की बात सोचो।अगर आप ऐसा सोच रहें है, तो पहले आप जो चाहें वही वेबसाइट से डोमेन नेम खरेदी करना पडेगा। इस के बजाय आपके प्रिय वेबसाइट से अाप को होस्टिंग खरेदी करना होगा। डोमेन नेम और होस्टिंग को जोडने के बाद के बाद बस हो गई अापकी वेबसाइट तैयार। इसमें जो चाहें वहीं टेक्स्ट डाल सकतें है। डोमेन नेम की बिक्री करने वाली कौनसी वेबसाइटे है, और डोमेन नेम होस्टिंग के साथ कैसा जोडा जाता है, यह बात पर हम आगे की blog मे विमर्श करेंगे तब तब मुझे इजाजत दो। नमस्कार सस्नेह धन्यवाद, उत्तम मोहितकार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें